कटारिया ने एक करोड़ संग दिया एक माह का वेतन

चंडीगढ़ – केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री और हरियाणा के अंबाला से लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कोरोना पीडि़तों को राहत प्रदान करने के लिए अपने सांसद कोष से एक करोड़ रुपए और अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने और देशवासियों की जिंदगी की सलामती के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी को लेकर बड़ा आर्थिक पैकेज भी घोषित किया है, तो देश के करोड़ों गरीबों-मजदूरों के लिए मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने जनमानस की सहायतार्थ देशवासियों से इस राहत कोष में उदारता से योगदान करने की अपील भी की।