कबड्डी इंडिया कैंप में दस हिमाचली

By: Mar 16th, 2020 12:02 am

सुंदरनगर-हिमाचल प्रदेश से सात बेटियों सहित तीन बेटों का कबड्डी के इंडियन कैंप के लिए चयन हुआ है। कबड्डी कोच रतनलाल ठाकुर और सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी के साईं से सेवानिवृत्त कोच डीआर चौहान ने बताया कि इसमें धर्मशाला साई होस्टल से कविता, पुष्पा और स्टेट होस्टल बिलासपुर से निधि, सुषमा साक्षी और सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी से भावना व रितु नेगी का चयन कबड्डी के क्षेत्र में इंडियन कैंप के लिए हुआ है। वहीं ऊना से विशाल भारद्वाज और मंडी से नितेश व महेंद्र का चयन इंडियन कैंप के लिए हुआ है। जो कि आगामी समय में इंटरनेशनल चैंपियनशिप में इंडिया की ओर से कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करेंगे। अभी हाल ही में राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी टीम में हिमाचल की टीम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। खिलाडि़यों की इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के राज्य अध्यक्ष राजकुमार, जिला मंडी संघ कबड्डी के प्रधान टेक चंद शर्मा, महासचिव एनआर चौधरी ने बधाई देते हुए खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रतनलाल ठाकुर ने बताया कि कबड्डी के क्षेत्र में हिमाचल के खिलाडि़यों ने विभिन्न श्रेणियों में देश में ही नहीं, बल्कि देश में शानदार प्रदर्शन किया है और कई मेडल हिमाचल की झोली में डाले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App