कमलनाथ खेमे का दावा- अब भी बहुमत है साथ, नाराज विधायकों को मनाने जाएंगे 3 दूत

By: Mar 11th, 2020 12:41 am

भोपाल –  मध्य प्रदेश की राजनीति में ज्योतिरादित्य की चाल के सामने कमलनाथ झुकने को तैयार नहीं हैं। मंगलवार शाम को भोपाल में दो बड़ी घटनाएं हुईं। पहले मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रे स से इस्तीफा देने वाले 19 विधायकों की लिस्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता पीसी शर्मा और शोभा ओझा ने दावा किया कि कमलनाथ की सरकार के पास बहुमत है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि कमलनाथ नाराज विधायकों की घर वापसी की कोशिश करेंगे। कर्नाटक में मौजूद नाराज विधायकों को मनाने के लिए कमलनाथ सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह समेत तीन लोग को कर्नाटक भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीसरा दूत कोई गैर राजनीतिक होगा। पीसी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के विधायकों को बरगलाया गया। स्पीकर को जो इस्तीफा पत्र सौंपा गया है वह दबाव में लिखवाया गया है।

राज्यसभा के लिए समर्थन को हस्ताक्षर लिए गए पर…
शोभा ओझा ने कहा कि विधायकों को कहा गया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिलाना है इसलिए आपलोग उनके समर्थन में हस्ताक्षर कीजिए। इसी बहाने से कराए हस्ताक्षर के कागज को विधायकों के इस्तीफे के रूप में पेश किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App