कमलनाथ ने खुद को किया आइसोलेट

By: Mar 26th, 2020 12:03 am

पूर्व सीएम की प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल हुए था कोरोना पॉजिटिव पत्रकार

भोपाल – राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आ गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिली लड़की के पिता में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लड़की के पिता पत्रकार हैं। खास बात ये हैं कि 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसमें कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया था। इसके साथ ही इंदौर के अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। पत्रकार में संक्रमण सामने आने पर कमलनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम हाउस में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 200 पत्रकार मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पत्रकार की 26 वर्षीय बेटी 17 मार्च को लंदन से दिल्ली पहुंची थी। आईजीआई एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया। इससे बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल आई। परिजनों ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े से बात कर बेटी की दोबारा कोरोना जांच की मांग की। इस पर जेपी अस्पताल के डाक्टर्स की टीम ने घर पहुंचकर लड़की के थ्रोट के सुआब का नमूना लिया। जांच रिपोर्ट आने पर वह पॉजिटिव निकली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App