कम दामों पर मुहैया होगा आलू-प्याज

पाठक – लोगों को अब सस्ती दरों पर आलू व प्याज उचित मूल्यों की दुकानों पर मुहैया होगा। उपमंडल प्रशासन ने इसके लिए यह व्यवस्था की गई है और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के माध्यम से उचित मूल्यों की दुकानों पर यह सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाया जाएगा। लोगों की आलू व प्याज की भारी कीमतें वसूलने की उपमंडल प्रशासन को मिल रही शिकायतों पर यह निर्णय लेते हुए उपमंडल प्रशासन ने इस व्यवस्था को मुहैया करवाया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कहना है कि कोई भी लोग पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सस्ती दरों पर इन वस्तुओं को ले सकता है, जिसके तहत दो किलोग्राम आलू 25, एक किलोग्राम प्याज 30 रुपए की दर से मुहैया होगा। नालागढ़ शहर की उचित मूल्यों की वार्ड-2, पांच व सात में स्थित दुकानों पर उपलब्ध होंगे। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि आलू व प्याज के अधिक दाम लेने की शिकायतों पर प्रशासन ने जहां औचक निरीक्षण किया है, वहीं लोगों की सुविधा को देखते हुए कम दरों पर आलू प्याज उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत यह प्रबंध करवाया गया है।