करियर रिसोर्स : क्रिमिनोलॉजी और फोरेंसिक साइंस पाठ्यक्रम करने के बाद रोजगार की क्या संभावनाएं हैं?

By: Mar 18th, 2020 12:26 am

— रोहित शर्मा, डलहौजी

फोरेंसिक साइंस की सभी शाखाओं में इसके विशेषज्ञों की हमेशा मांग रहती है। केंद्रीय व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही 24 फोरेंसिक लैब में विशेषज्ञों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। इसके अलावा सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों में भी आपके लिए उजली संभावनाएं हैं। फोरेंसिक मेडिसिन के विशेषज्ञों को सभी मेडिकल कालेजों और शोध संस्थानों में मौका दिया जाता है। अपराध अनुसंधान से संबंधित सभी लैबों में फोरेंसिक विज्ञान की शाखाओं के लिए अलग-अलग विभाग होते हैं, जिनमें विशेषज्ञों की मांग हमेशा बनी रहती है। क्रिमिनोलॉजी विशेषज्ञों के लिए सीबीआई और आईबी में भी मौके रहते हैं। करियर के इस क्षेत्र में चुनौतियों के साथ चार्म भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App