कर्फ्यू …अब दस से एक बजे तक खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

मंडी – मंडी शहर में अब कर्फ्यू में मिल रही ढील का समय अब फिर से प्रशासन ने बदल दिया है। अब शहर में सुबह दस से एक बजे तक ही कर्फ्यू में ढील मिलेगी। इस दौरान लोग बाहर एक अपने जरूरत का सामान खरीद सकेंगे। प्रशासन ने शुरूआत में कर्फ्यू के दौरान पहले दस बजे से दोपहर दो बजे तक का समय लोगों के रखा था। जिसमें लोग जरूरत का सामान खरीद सकते थे, लेकिन इसके बाद सरकार ने इस समय को शुक्रवार से सुबह सात से एक बजे तक कर दिया था, लेकिन अब फिर से समय परिवर्तन किया गया है। जिसके बाद हर रोज अगले आदेशों तक कर्फ्यू में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे की छूट मिल सकेगी, वहीं प्रशासन ने यह साफ कर दिया गया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति सामान लेने के लिए घर से बाहर निकले। एक अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी। उपायुक्त मंडी ऋग्देव ठाकुर ने बताया कि अब जिला में जरूरी सामान की दुकानें सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोरोना से बचाव के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग को मानते हुए लोग घरों से कम से कम बाहर निकलें। होम डिलीवरी की सेवा इसी दिशा में एक और प्रयास है। हालांकि यह एक अतिरिक्त सेवा है और इसके अलावा भी लोग सुबह 10 से दोपहर एक बजे के बीच खुद दुकान में आकर जरूरी सामान ले सकते हैं।