कर्फ्यू…आइसोलेट हुआ हमीरपुर

हमीरपुर  – मंगलवार शाम पांच बजे के बाद लागू हुए कर्फ्यू के आदेशों के बाद हमीरपुर जिला खासकर शहरी क्षेत्र पूरी तरह से घरों में जैमपैक हो गया। हालांकि प्रशासन के निर्देशानुसार सुबह सात बजे लोग सब्जी सहित अन्य जरूरी सामान लेने के लिए बाजार की ओर निकले, लेकिन दस बजे के बाद सभी अपने-अपने घरों में आइसोलेट हो गए। दिनभर सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहनों के अलावा कुछ नजर नहीं आया । केवल ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवान जगह-जगह नाके लगाए हुए नजर आए, जो भी वाहन जा रहे थे उनके चालकों से प्रोपर पूछताछ होती रही। जगह-जगह पुलिस कर्मी सड़कों पर नजर आए। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों का नजारा कुछ भिन्न नजर आया। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने रूटीन की तरह अपने काम निपटाएं। हों एक बात तो देखने को मिल रही है कि लोगों ने एक-दूसरे के घरों में आना.जाना बंद कर दिया है। एक दिलचस्प बात यह देखने को मिल रही है कि कल तक, जो लोग लॉकडाउन जैसे आदेशों की डरकर पालना करते हुए घरों में रुक रहे थे वो अब अपनी सेहत की चिंता करते हुए घरों में रहने में भलाई समझ रहे हैं। यानी अब वो डरकर नहीं बल्कि अपने लिए नियमों की पालना करने लगे हैं। शहर में लोगों के लिए कर्फ्यू के दौरान सुविधाओं की बात करें तो सुबह कर्फ्यू में ढील का जो समय रखा गया है उस वक्त नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में उन लोगों के लिए घरद्वार सब्जी आदि पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, जो वरिष्ठजन घरों में किसी कारण वश अकेले रहते हैं।