कर्फ्यू… करसोग में छह गाडि़यां जब्त

By: Mar 26th, 2020 12:05 am

नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई, तीन के खिलाफ एफआईआर

करसोग- कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर करसोग क्षेत्र में छह वाहन जब्त कर लिए गए हैं, तीन व्यक्तियों के खिलाफ  कर्फ्यू में नियमों की अनदेखी करने पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है, जबकि पांच सब्जी विक्रेताओं के चालान करते हुए करसोग प्रशासन व पुलिस के तालमेल से कार्रवाई अमल में लाई गई है। बुधवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र ठाकुर तथा डीएसपी करसोग द्वारा पूरे बाजार में फ्लैग मार्च किया गया तथा इस मौके पर राशन सब्जी खुली हुई दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 246 व्यक्ति करसोग में हाल ही के दिनों के दौरान अन्य प्रदेशों से पहुंचे हैं, जबकि बुधवार तक 11 विदेशी भी जो कि स्थानीय करसोग के निवासी हैं वे भी आए हैं उन सभी पर करसोग प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कड़ी नजर रखी गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन कर्फ्यू में बिना कारण चलता हुआ मिला तो वह जब्त होगा। पुलिस मुस्तैद, हर वाहन चालक से पूछताछकरसोग विस में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है हर वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू के दौरान बिना वजह बाहर नहीं निकलेगा। ऐसा एसडीम करसोग सुरेंद्र ठाकुर व डीएसपी अरुण मोदी साहित थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजन शर्मा ने भी कहा।

सेवाएं जुटाने में डटा स्वास्थ्य विभाग

कर्फ्यू नियमों का पालन करवाने के लिए जहां पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है वही संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्य विभाग भी रोगियों को उपचार के लिए आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर पूरी तरह डटा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App