कर्फ्यू… ट्रक चालक फंसे

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

बिलासपुर – बरमाणा एसीसी फैक्ट्री के ढुलाई में लगे हुए कई ट्रक ड्राइवर पंजाब या अन्य स्थानों पर लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण फंसे हुए हैं। बीडीटीएस सभा के पूर्व प्रधान एवं कार्यकारिणी सदस्य रमेश ठाकुर, सभा सदस्य कुलदीप गौतम, चंदु राम ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, पवन कौशल, कमल किशोर और विनय वर्मा व अन्य के ट्रक आपरेटरों ने अपने परिवार का हिस्सा ट्रक ड्राइवरों के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन है और गाडि़यों में फंसे हुए ड्राइवरों को रोटी के लाले तो पड़ ही रहे हैं। साथ में उन्हें फैली हुई इस महामारी से भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने सरकार व एसीसी प्रबंधन से गुहार लगाई है कि जो ट्रक सीमेंट भरकर पंजाब या अन्य स्थानों पर फंसे हुए हैं उन गाडि़यों को अनलोड करवाने की व्यवस्था करें। साथ ही में फंसे हुए ट्रक ड्राइवरों के लिए रोटी खाने में ठहरने वारे उचित कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी व्यवस्था में हमारे परिवार के हिस्सा ड्राइवरों के साथ कुछ अनहोनी घटना इस महामारी के समय घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा। उन्होंने कहा कि एसीसी प्रबंधन भी अल्ट्राटैक सीमेंट फैक्ट्री की तरह गाडि़यां लोड करवाने का प्रबंध करें अन्यथा लोड गाडि़यों के टायर तक भी फट सकते हैं जिससे आर्थिक नुकसान आपरेटरों को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रबंधन को ऐसी स्थिति में पंजाब या दूरदराज की डिमांड नहीं करवानी चाहिए थी। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि अधिकतर गाडि़यां बैंक से लोन पर हैं। सरकार बैंक व अन्य फाइनांसर कंपनियों को दिशा-निर्देश जारी करें कि जब तक फैली हुई महामारी की स्थिति सुधर नहीं जाती उस समय तक गाड़ी की प्रति महीना किस्त को रोकने के कहें। समय पर इंस्टॉलमेंट न जाने के कारण बैंक व फाइनांसर गाडि़यों के लोन को डिफाल्टर घोषित न करें। खड़ी हुई गाडि़यों की टोकन टैक्स व गुड्स टैक्स भी इन दिनों का माफ  करने की घोषणा करें। आपरेटरों ने कहा कि आपदा के समय पर ट्रक सभा बरमाणा हमेशा प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं लेकिन इसमें आए हुए संकट के समय ट्रक आपरेटरों के हित के लिए फौरी तौर पर उपरोक्त मांगों को पूरा करने के लिए सरकार दिशा-निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि जैसे अन्य को आर्थिक पैकेज दिया जा रहा वैसे ही ट्रक आपरेटर व ट्रक ड्राइवरों को भी मिलना चाहिए।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App