कर्फ्यू…ढील मिलते ही उमड़ पड़ी भीड़

कहीं चार घंटे तो कहीं तीन घंटे में बंद करवाए शटर, जरूरी सामान लेने टूट पड़े दुकानों पर लोग

शिमला –राजधानी शिमला  समेत पूरे जिला में गुरुवार को कर्फ्यू में ढील मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल पडे़। जैसे ही पुलिस ने लाउड स्पीकर पर इसकी घोषणा की तो वैसे ही लोग जरूरी सामान लेने के लिए निकल पड़े। राजधानी शिमला में उस समय लोगों ने राहत की सांस ली और जरूरी वस्तुएं लेने के लिए दुकानों पर पहुंचने लगे। वहीं जिला व उसके ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही आलम था। पुलिस के एलान के साथ ही दुकानों के शटर खुल गए और लोग दुकानों पर पहुंचने लगे। वैसे सही जानकारी का अभाव पुलिस को भी रहा। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सुबह आठ से 11 बजे तक का समय दिया गया था मगर कहीं चार घंटे तक दुकानें खुली तो कहीं तीन घंटे में ही शटर डाउन कर दिए गए। इसमें सही जानकारी का अभाव पुलिस प्रशासन को भी रहा है। वैसे आठ से 11 बजे तक ही राहत दी गई थी और इस दौरान लोगों ने जरूरी सामन की खरीददारी की। कई जगह दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग कायम की गई तो कई जगह ऐसा नहीं हुआ। अधिकांश स्थानों पर पुलिस की चौकसी थी, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा नहीं हो सका। क्यों हर स्थान पर पुलिस नहीं पहुंच सकती मगर तब भी लोगों ने अनुपालना की और इस कर्फ्यू  को अपना पूरा सहयोग दिया है। शिमला से बाहर जाने वाले मार्गों पर पुलिस की पैनी नजर है। यहां से किसी को भी बिना इजाजत नहीं जाने दिया जा रहा। बाकायदा जिला दंडाधिकारी की ओर से जो कर्फ्यू पास बनाए गए हैं उनके सहारे लोग जा सकते हैं दूसरे लोगों को अस्पताल के लिए ही जाने दिया जा रहा है। अस्पतालों में भर्ती किए गए मरीजों को छुटटी की जा रही है और इस दौरान एंबुलेंस में भेजे जा रहे एक मरीज के साथ दो अटेंडेंट भी उसमें जा सकते हैं। इतना ही नहीं एक ही तरह रहने वाले मरीजों में दो-दो को एक ही एंबुलेंस में भेजा जा रहा है। कुल मिलाकर अस्पतालों से ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। मगर दिक्कत यह है कि यदि मरीज के साथ ज्यादा अटेंडेंट हों।