कर्फ्यू…ढील मिलते ही दुकानों के बाहर लगी भीड़

शिमला – समूचे देश में लॉकडाउन और प्रदेश में जारी कर्फ्यू के तहत मिली चार घंटे की छूट में लोगों ने बेशक जरूरत का सामान खरीदा लेकिन शिमला में सामाजिक दूरी के नियमों को जमकर तोड़ा। इस दौरान लोगों ने दवाओं, सब्जी व राशन की दुकानों में जाकर सामान लिया। सुबह आठ से दोपहर 11 बजे तक मिली छूट के चलते दुकानों के आगे सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रशासन, पुलिस व नगर निगम ने एड़ी चोटी का जोर लगाया और प्रशासन ने तो दुकानों के आगे लोगों को दूरी बरकरार रखने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कुछ दुकानों के आगे लोग एक दूसरे के साथ पास पास खड़े रहे, जिसके चलते लोगों की भीड़ दुकानों में जमा हो गई। खासतौर पर दवाओं व सब्जी की दुकानों का दृश्य कुछ इसी प्रकार बना रहा कि यहां लोग सामान्य दिनों की तरह भीड़ में एकत्रित होकर खरीददारी में मशगूल नजर आए। ठीक 11 बजे खुली हुई आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद हो गई और लोग अपने घरों में दुबक गए। नोवल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी को लेकर बरती जा रही सावधानियों को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए समूचे देश को लॉकडाउन घोषित करके लोगों से घरों में ही रहने का आह्वान किया गया है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग इसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं। दुकानदारों को भी कड़े निर्देश दिए कि वह अपनी दुकान के सामने लोगों की भीड़ न लगाए देश भर में लॉकडाउन व प्रदेश में लागू कर्फ्यू लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ही लगाया है, जिसमें लोगों का सहयोग अनिवार्य है।