कर्फ्यू तोड़ने पर पकड़वाए कान

एसडीएम जवाली ने कोटला, कुठेड़ और सिहुणी में की सख्त कार्रवाई

जवाली – प्रदेश में जारी कर्फ्यू का जनता से पालन करवाने में पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है। कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। उपमंडल जवाली में केवल मेडिकल स्टोर ही सुबह नौ से 11 बजे तक खुले, जबकि दूध, सब्जी और किराने की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहीं। एसडीएम जवाली सलीम आजम, डीएसपी जवाली ओंकार चंद ने पुलिस टीम को साथ लेकर बाजारों की गश्त की। कोटला में भी पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त की और इस दौरान जो भी व्यक्ति सड़क पर कर्फ्यू का उल्लंघन करते नजर आया, उससे दंड बैठकें निकलवाई गईं। इसके तहत पहला रुझान कोटला बाजार,  दूसरा कुठेड़ और तीसरा सिहुणी पंचायत में देखने को मिला, जहां पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर लोगों से दंड बैठकें निकलवा कर चेतावनी देकर छोड़ा गया।  इस बारे में डीएसपी जवाली ओंकार चंद ने कहा कि हर चौराहे पर पुलिस लगाई गई है तथा किसी को भी सड़क पर गुजरने नहीं दिया जा रहा है। अगर जनता ने कर्फ्यू का पालन नहीं किया तो अब उनके खिलाफ  केस भी दर्ज किया जाएगा।