कर्फ्यू…दुकानदार पर केस दर्ज

By: Mar 28th, 2020 12:20 am

लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे चालकों पर कार्रवाई, कुल्लू पुलिस की नाकाबंदी में खुलासा

कुल्लू – कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन का लोग उल्लंघन कर रहे हैं। इस बीमारी से निपटने के लिए जहां लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए। वहीं, कई लोग इसको अनदेखा कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती से निपटना शुरू कर दिया है। हालांकि लोगों को सरकार हर दिन राशन, सब्जी खरीदने के लिए समय तय कर रही है। लेकिन निर्धारित समय के बाद भी खासकर वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस 188, 34 आईपीसी और 51 एनडीएमए अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। बता दें कि बंजार पुलिस ने हेमंत कुमार निखिल शर्मा, पुनीत कुमार के खिलाफ  पीएस बंजार थाने इन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले में एसडीपीओ बंजार भी उपस्थित रहे। हिमाचल में लॉकडाउन/ कर्फ्यू के दौरान एसडीपीओ बंजार अपने अधिकार क्षेत्र में चैकिंग पर थे और चिहुंटा के पास पुलिस ने एक वाहन को जब रोका तो चालक ने वाहन को नहीं रोका। पुलिस ने कुछ दूरी पर वाहन को रोकने में कामयाबी पाई और वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। जांच की गई तो यह सरकार द्वारा पारित आदेश का उल्लंघन करते पाए गए। वहीं, गुरुवार को देर शाम करीब 5ः50 बजे शाम आनी पुलिस की एक टीम निगान मौजूद थी। इस दौरान एक पिकअप आई। जिसे चैकिंग के लिए रोका गया जिसमें चालक मालिक प्रमोद कुमार तहसील आनी के अलावा घनशयाम, प्रकाश चंद, केहर सिंह व कपिल भी बैठे थे, तो गाड़ी मालिक प्रमोद कुमार आरसी एमवीएक्ट के अंतर्गत किए गए चालान में कुमारसैन पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई पाई। प्रमोद कुमार कोई भी कर्फ्यू की परमिशन पुलिस को नहीं दे सका। पुलिस ने पिकअप, चाबी और कागजात को जब्त कर दिया। पुलिस ने 188 आईपीसी, 51 एनडीएमए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। वहीं, भुंतर पुलिस ने 188,269,270 आईपीसी और 51 एनडीएमए के तहत  पीएस भुंतर में मामला पंजीकृत किया गया है। यह सरकार के लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे। वहीं निरमंड ने भी एक व्यक्ति पर कार्रवाई की है। वहीं, आनी पुलिस ने भी चैकिंग पर थी। जब सरकार और उपायुक्त के आदेश पर पुलिस गुरुवार पौने सात बजे घोरला में पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति ने अपनी दुकान खोल रखी थी। दुकान के भीतर तीन और व्यक्ति बैठे थे। पुलिस ने 144 सीआरपीसी 144 के तहत दुकान खोलने के संदर्भ में परमिट, लाइसेंस मांगा तो वह पेश नहीं कर सकता। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ जिला मैजिस्ट्रेट कुल्लू के आदेशों की पालना न करने पर केस दर्ज कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम हर जगह पर तैनात हैं। लॉकडाउन/ कर्फ्यू की उल्लंघना करने वाले चालकों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App