कर्फ्यू…दुकानदार पर केस

By: Mar 27th, 2020 12:06 am

कुनिहार –पुलिस  थाना कुनिहार के अंतर्गत एक दुकानदार पर कर्फ्यू की अवहेलना करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ  मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार एएसआई पूर्ण चंद, आरक्षी शशिपाल व एलसी रेखा अपनी टीम के साथ कुनिहार बाजार में गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने नागरिक चिकित्सालय कुनिहार के साथ सड़क पर एक करियाना स्टोर खुला पाया। जब उन्होंने दुकान के पास जाकर अंदर चैकिंग की गई तो उनके द्वारा दुकान में कोई भी सब्जी व गलने सड़ने वाली वस्तुए नहीं पाई गई। दुकान अंदर केवल  करियाना ही रखा पाया गया। उपरोक्त दुकानदार पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि समस्त जिला सोलन में हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू लगा रखा है तथा जिला सोलन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने का समय प्रातः आठ से 12 बजे दिन तक निर्धारित कर रखा है। इसके बावजूद  लोग  सरकार के आदेशो की अवहेलना कर रहे हैं। जिसको देखते हुए कुनिहार पुलिस द्वारा लगातार दुकानों की जांच की जा रही है। कुनिहार पुलिस द्वारा जिला में लगे कर्फ्यू के दौरान लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही  है। लोगों को जरूरी सामान खरीदने के  लिए दी गई समय अवधि के दौरान खरीददारी करने आए लोगों को पुलिस द्वारा दूरी बनाकर सामान खरीदने की सलाह दी जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है व आवश्यक स्थिति में ही घरों से बहार निकलें की हिदायत दी जा रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App