कर्फ्यू…दुकानों से सब्जियां गायब

कर्फ्यू में ढील पर दुकानों की और दौड़े लोग, 19 दिनों का लंबा सफर से बरकरार

रामपुर बुशहर – रामपुर में कुल आबादी की 90 फीसदी से अधिक जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। ऐसे में कर्फ्यू और लॉकडाऊन की स्थिति में इन ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पर्याप्त सुविधा पहुंचाना प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा। कर्फ्यू में एक दिन की ढील देने पर रामपुर के हाल ये थे कि हर कोई दुकानों की तरफ भाग रहा था, वहीं सब्जियां बाजार से गायब हो गई है। इसके पीछे तर्क ये है कि यहां पर सब्जियों की सप्लाई बाहरी राज्य से होती है। जिस कारण वहां पर कर्फ्यू होने से सब्जियों की पर्याप्त सप्लाई यहां पर नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में कर्फ्यू में ढील होने पर यहां के लोग दुकानों की तरफ भागे चले आए। लोगों के हाथ जो लगा वह उसे उठाकर ले गए। जिस तरह पहले दिन ये देखा जा रहा है वहीं आने वाला समय और भी परेशानी वाला रहेगा। प्रशासन को चाहिए कि वह यहां की जनता को घरद्वार पर सुविधा उपलब्ध करवाए। इतना ही नहीं संबंधित पंचायत प्रधान को इस मुहिम में संलिप्त कर पंचायत स्तर पर जागरूता की जाए। ताकि लोंगों को सुविधा मिल सके। कर्फ्यू में पहली ढील पर लोग सब्जियों की दुकानों पर पहुंचे लेकिन वहां पर बहुत कम ताजी सब्जी आई थी। जो कि कर्फ्यू समाप्त होने से पहले ही खत्म हो गई। ऐसे में आने वाला वक्त प्रशासन के लिए और भी बड़ी परिक्षा वाला है। प्रशासन ने हामी भरी है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की कमी नहीं आने देंगे। समय समय पर अलग अलग क्षेत्रों में राशन का ट्रक आवश्यक सामान लेकर जाता रहेगा। इसके लिए यहां के थोक व्यपारी से बात हो चुकी है। पहले दिन सामान पहुंचाने की व्यवस्था और अगले दिन उसे बांटने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।