कर्फ्यू…बकरा पार्टी में चले लात-घूंसे

झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले प्रवासियों को रास नहीं आ रहा फ्री का राशन, लॉकडाउन में भी समूह बनाकर पी रहे शराब

अंब – प्रवासियों की झुग्गियों में जमकर पार्टियां पार्टियां हो रही हैं। बकरे भी काटे जा रहे हैं और शराब भी चल रही है। यहीं नहीं, इसके बाद आपस में लात घुसों की भी बरसात हो रही है। बतातें चले कि 14 अप्रैल तक लॉकडाऊन के चलते झुग्गियों में रह रहे प्रवासी भूखे पेट न रह सकें, इसके लिए प्रशासन व राजनीतिक पार्टियां झुग्गियों में जाकर उन्हें  राशन भेंट कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ जिन गरीबों को जो सामान मिल रहा है, उन्हें वह शायद हजम नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार, कलरुही स्थित करीब 85 झुग्गियों में रह रहे प्रवासियों ने रविवार को एक बकरा पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में देर रात तक बकरे के मीट के साथ-साथ शराब का भी जमकर सेवन किया गया। देर रात चली इस पार्टी में अधिकांश प्रवासियों ने इकठ्ठे बैठकर पार्टी का लुत्फ उठाया। इसी बीच पार्टी के दौरान लॉकडाउन के चलते समाजसेवी संस्थाओं व प्रशासन द्वारा दिए जा रहे राशन को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। एक कहता है कि आपने दोबारा या तीन बार राशन ले लिया और हमें एक बार भी नहीं मिल सका। फिर देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और प्रवासियों के बीच लात-घूंसे चल पड़े जिससे कई लोग घायल हो गए। समाजसेवी एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि यह सच है कि उक्त घटना की जानकारी उनके पास पहुंचने के बाद उन्होंने झुग्गियों में रह रहे प्रवासियों को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई लोग जोकि उद्योग में काम करते हैं या फिर घरों में रहते हैं, उन्हें लॉकडाउन के चलते राशन की जरूरत है, लेकिन  प्रवासियों के कारनामों को देख इन्हें सहायता देना समझ से परे है।