कर्फ्यू में अब सड़कों पर घूमे,तो 14 दिन रहना पड़ेगा क्वारंटाइन

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

नाहन – जिला व प्रदेश को कोरोना संक्रमण से केसे बचाया जाए इस दिशा में जिला सिरमौर प्रशासन ने हरसंभव प्रयास तेज कर दिए है जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है की कर्फ्यू के दौरान कोई शख्स यदि घूमता पाया गया तो उसे 14 का अनिवार्य क्वारंटाइन में रखा जाएगा चाहे वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो या न हो । इस दौरान उसे अपने घर नहीं जाने दिया जाएगा । इस दौरान जिला के अंदर व बाहर जाने पर रहेगा पूर्णतः रोक रहेगी। नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने बताया की इस दौरान जिला में क्वारंटाइन के लिए कालाअंब और पांवटा साहिब में 1000-1000 बेड की व्यवस्था की जाएगी।उपायुक्त  ने इस दौरान लोगों से अपील की की जो जहां है वहीं रहे। तथा प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा की दूसरे जिलों से जो लोग पैदल चलकर जिला में प्रवेश कर रहे हे उन्हें भी क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों से यह भी आह्वान किया की जो व्यक्ति घर बेठे सबसे बढि़या आइडिया समय बिताने का प्रशाशन को सुझा व स्वरूप देगा तथा कर्फ्यू के दौरान घर में कैसे समय का सदुपयोग कर सकते हैं, को लेकर  सबसे अच्छा सुझाव देने वाले को जिला प्रशासन द्वारा दिया विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । डा. पारुथी ने कहा  की लोग अपने सुझाव सिरमौर पुलिस और डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज पर भेजें सकते है। इस अवसर पर उन्होंने जिला के लोगों से  अपील की की कर्फ्यू के दौरान घर पर रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा व् सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर एडीपीआरओ सिंपल सकलानी एसहायक लोक संपर्क अधिकारी हेमंत नेगी भी उपस्थित थे।

क्या कहते हैं उपायुक्त आरके परुथी

उपायुक्त डा. परुथी ने कहा की जब वेबजह वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है तो इसेमें पेट्रोल व डीजल के भी राशनिंग के ऑर्डर किए गए है। उन्होंने कहा की मेडिकल सुविधा में केवल रैफर किए गए मरीजों को ही लाने  ले जाने की इजाजत होगी । उन्होंने कहा की जिला में करीब 172 लोग क्वारंटाइन में रखे गए थे जिनमे से करीब 100 लोग आभी भी निगरानी में रखे गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App