कर्फ्यू में घर लौट रहे भूखे लोगों को मिला खाना

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

हमीरपुर – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश में लगे कर्फ्यू के बीच दूर दराज क्षेत्रों से नौकरी कर रहे लोग पैदल ही घरों को लौट रहे हैं। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर रविवार को बद्दी से कई युवक हमीरपुर पहुंचे हैं। महामारी के बीच लगे कर्फ्यू के बाद कई कंपनियां बंद हो गई हैं। कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम करने से मना कर दिया है। कर्फ्यू के कारण यातायात पूरी तरह बंद हो जाने के कारण कई नौकरीपेशा लोग बाहरी जिलों में फंस गए हैं। बद्दी आद्यौगिक क्षेत्र है। यहां पर पूरे प्रदेश भर से युवा काम करते हैं। कर्फ्यू के बाद यह लोग बद्दी में ही फंस गए। किसी तरह की मदद न मिलने के बाद इन्होंने पैदल ही घरों की तरफ रूख किया है। रविवार को एक दर्जन से अधिक युवा कांगड़ा के लिए पैदल चलते देखे गए। एनएच-103 पर हमीरपुर के नजदीक मट्टणसिद्ध मार्ग पर लगे नाके के दौरान युवाओं को रोक लिया गया। इसके बाद स्थानीय प्रधान को सूचित किया गया। स्थानीय प्रधान रविंद्र सिंह सभी युवाओं के लिए घर से खाना बनाकर ले आए। उन्होंने पुलिस जवानों से कहा है कि अगर कोई भी बाहरी जिला से पैदल चल रहा व्यक्ति आए तो उसे वहीं खाना खिलाएें, इसकी वकायदा उन्हें सूचना दे दी जाए। प्रधान रविंद्र सिंह ने बताया कि मुसीबत की इस घड़ी में किसी के काम आना ही मानवता है। उन्होंने कहा कि उनका घर यहीं नजदीक में है। जैसे ही कोई बाहरी जिला से पैदल होता है तो पुलिस से सूचना मिलने के बाद उसे व्यक्ति को उसी समय ताजा खाना बनाया जाता है। उन्होंने पुलिस दल से भी आग्रह किया है कि ऐसे लोगों की सूचना उन्हें दें। रविवार को एक साथ काफी युवा पैदल कांगड़ा की तरफ जा रहे थे। पुलिस द्वारा सूचित किए जाने के बाद रविंद्र सिंह ने सभी को खाना खिलाया। इस अवसर पर पुलिस का दल भी मौजूद रहा। एसएचओ हमीरपुर संजीव गौत्तम का कहना है कि पुलिस कानून के दायरे में रहकर कम कर रही है। उन्होंने दूर दराज क्षेत्रों में रह रहे युवाओं से आग्रह किया है कि यदि ज्यादा जरूरत न हो तो घर न लौटें। अपने पास रोजमर्रा की चीजें रखें तथा कर्फ्यू में सरकार का साथ दें। उन्होंने कहा कि अगर लोगों के लिए सामाजिक दूरी का जो एक नियम बनाया गया है उसकी पालना करें। यदि लोग कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के संकट से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे तो स्थिति नियंत्रित हो जाएगी। फिलहाल सभी को सहयोग जरूरी है। देश हित व समाज हित के लिए सभी लोगों को देश के अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App