कर्मचारियों-पेंशनरों को डीए का तोहफा

By: Mar 8th, 2020 12:11 am

 प्रदेश सरकार की अधिसूचना जारी, सालाना 300 करोड़ बोझ

 1.90 लाख कर्मचारी, सवा लाख पेंशनरों को मिलेगा लाभ

 कर्मचारियों को अप्रैल महीने के वेतन में मिलेगा पैसा

 पेंशनरों को एक किस्त मार्च में, शेष अप्रैल में

शिमला-प्रदेश सरकार ने हिमाचल के एक लाख 90 हजार कर्मचारियों और सवा लाख पेंशनरों को घोषित डीए की अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर 25 जनवरी को मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी, जिस पर अधिसचना का इंतजार किया जा रहा था। शनिवार को वित्त विभाग ने यह अधिसूचना जारी कर दी है। कर्मचारियों व पेंशनरों को दिए गए इस वित्तीय लाभ से सरकार पर 300 करोड़ रुपए सालाना का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।  कर्मचारियों को मार्च महीने के वेतन में अप्रैल में यह महंगाई भत्ता मिल जाएगा, वहीं पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को इसी महीने मार्च में एक किस्त देने व शेष राशि अप्रैल महीने की पेंशन में देने को कहा गया है। इस संबंध में बैंकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों व पेंशनरों को पांच फीसदी डीए मिला है, जिसके बाद इसका अनुपात 148 फीसदी से 153 फीसदी हो जाएगा। यह महंगाई भत्ता जुलाई 2019 का है और तब से लेकर अब तक का एरियर इन वर्गों को दिया जाएगा। इसके बाद अभी जनवरी का डीए केंद्र सरकार ने भी घोषित नहीं किया है, जिसकी प्रक्रिया यहां भी बाद में की जाएगी। सभी बोर्डों व निगमों को इस संबंध में अपनी वित्तीय स्थिति के मद्देनजर अपने-अपने कर्मचारियों को यह लाभ देने को कहा गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से यह अधिसूचना जारी हुई है। पेंशनरों को इसी महीने एक किस्त जारी की जाएगी, वहीं शेष राशि उनको अप्रैल महीने में मिलेगी, जबकि कर्मचारियों का पूरा एरियर उनके भविष्य निधि खाते में जाएगा और मार्च महीने के वेतन में अप्रैल में नगद किस्त जारी होगी। बता दें कि सरकार ने जो कर्ज हाल ही में उठाया है, उससे कर्मचारियों व पेंशनरों की यह देनदारी चुकता की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App