कहीं मदद, तो कहीं नियम ताक पर।

By: Mar 30th, 2020 1:40 pm

सिरमौर जिला के नौहराधार में प्रशासन जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटा है। सोमवार को प्रशासन ने ग्राम पंचायत घंडूरी में लोगों को घर पर जरूरी सामान व राशन उपलब्ध कराया। उधर, सिरमौर के राजगढ़ में एसएचओ बलदेव ठाकुर की अगवाई में पुलिस ने एक बेसहारा व्यक्ति को आश्रय प्रदान किया। यह व्यक्ति कई दिन से खैरी चौक के बाहर ही रह रहा था। वहीं, ऊना जिला के अंब शहर में सोमवार को नियमों की धज्जियां भी उड़ती नजर आई। इस दौरान कई लोग अपनी गाडिय़ां लेकर निकलते दिखे। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस कड़ाई से निपट रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी नियम बनाएं गए है, सब उनकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए उनकी पूरी तरह पालना करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App