कालाबाजारी करने वाले सब्जी विक्रेता नपेंगे

By: Mar 31st, 2020 12:02 am

नंगल में चीजों को दोगुने दामों पर बचेने वालों पर होगी कार्रवाई

नंगल – कोरोना वायरस के कारण देश के साथ साथ नंगल में भी हुए लॉक डाउन के उपरांत लगे कर्फ्यू के बाद लोग घरों में बंद है और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, तो घरों में रखा सामान खत्म होते जा रहा है और दुसरी और महगाई भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। लोगों को खाने-पीने की चीजों की कोई दिक्कते पेश न आए इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम तो किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ती महगाई की मार जनता को ही झेलनी पड़ रही है। प्रशासन द्वारा गली मोहल्लों में सब्जी मुहैया करवाने के उदेश्य से कुछ सब्जी विक्रेताओं को चयन किया है और हर सब्जी की रेट लिस्ट जारी की जा रही है लेकिन लोगों की मानें जो इन सब्जी विक्रेताओं के पास रेट लिस्ट होती है, उस में तय दरों में कटिंग कर रेट बढ़ा दिए होते हैं और पूछने पर यह विक्रेता बहस करने लगते हैं। जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु मार्केट कमेटी के इंसपेक्टर मलकीयत सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से कम सब्जी आने के कारण सब्जियों के दरों में वृद्धि हुई है, लेकिन आज से सभी सब्जियों की सप्लाई दिल्ली से होने जा रही है और दिल्ली से सब्जियां आने के बाद इनके दामों में गिरावट आ जाएगी। वहीं प्रशासन द्वारा जारी सब्जियों की रेट लिस्ट में आ रही कटिंग की शिकायतों पर उपायुक्त रूपनगर सोनाली गिरी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट पर मोहर लगने के उपरांत कोई कटिंग करता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App