कालाबाजारी की, तो होगी कार्रवाई

By: Mar 30th, 2020 12:02 am

अमृतसर में सांसद गुरजीत सिंह औजला बोले, ज्यादा कीमत वसूलने वाले नपेंगे

अमृतसर – अमृतसर के सर्किट हाउस में रविवार को सांसद गुरजीत सिंह औजला द्वारा शहर के होलसेल दाल चावल चीनी व ड्राई फू्रट विक्रेताओं के साथ एक मीटिंग की गई, उक्त मीटिंग करोना वायरस के चलते देशभर में लगे हुए कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों द्वारा मनचाहे दाम  वसूलने के लिए की गई थी, इस अवसर पर जिला खुराक सप्लाई अधिकारी लखविंदर सिंह व अन्य भी मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद ने सभी होलसेल विक्रेताओं को यह चेतावनी दी कि इस संकट की घड़ी में जब पूरा देश मिलकर करोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है । ऐसी स्थिति में कुछ दुकानदार मनचाहे तरीके से मुनाफाखोरी कमाने के लिए ग्राहकों से अधिक दाम वसूल रहें हैं, जिनकी शिकायत उन्हें लगातार मिल रही है तथा जिसके कारण यह मीटिंग बुलाई गई। ओजला ने कहा कि लोग दान पुण्य कमा रहे हैं, इसके विपरीत दुकानदारों पर कालाबाजारी करने के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मुनाफाखोरी कालाबाजारी करता हुआ पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करना अपराध है। इस अवसर पर डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मुखविंदर सिंह भुल्लर, एडीसीपी जुगराज सिंह, सीपी मंगल सिंह, एसीपी सुखजिंदर सिंह भल्ला भी मौजूद रहे। भुल्लर ने कहा कि पुलिस द्वारा खुद जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा जा रहा है। इस अवसर पर चावल मर्चेंट एसोसिएशन के मुखी जसदीप सिंह, दाल मर्चेंट एसोसिएशन के मुखी अनूप जिंदल चीनी मर्चेंट एसोसिएशन के मुखी रजत अग्रवाल ने सांसद गुरजीत सिंह औजला तथा प्रशासन को यह विश्वास दिलाया कि उनकी एसोसिएशन का कोई भी व्यक्ति अगर कालाबाजारी करता हुआ पाया जाता है, तो सीधे उस पर केस किया जाए तथा वह खुद उस व्यक्ति पर केस दर्ज करवाएंगे। इस मौके पर कई गणमान्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App