किन्नौर में तीन घंटे कर्फ्यू में ढील

By: Mar 28th, 2020 12:20 am

डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी जानकारी

रिकांगपिओ  – कर्फ्यू ढील मामले में प्रदेश में उपायुक्तों को प्रदेश सरकार ने परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की शक्तियां प्रदान की हैं। इस बावत उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने रिकांगपिओ में पत्रकार वार्ता में बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा आदेश हुए हैं कि सभी जिला के उपायुक्त एवं डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट अपने-अपने स्तर पर जिला में कर्फ्यू में ढील दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि किन्नौर की परिस्थितियों को देखते हुए किन्नौर में प्रातः 10 से 1 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी, जिस दौरान सब्जी, दूध, दवाइयां, कीटनाशक दवाओं की दुकानें सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान घर का एक ही सदस्य अपने निकटतम दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर सकता है। उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने पर बल दिया। उपायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की है कि खरीददारी के दौरान घर के बुजुर्ग व बच्चों को दुकानों में भेजने से बचें। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रशासन जरूरी खाद्य वस्तुओं की रिकांगपिओ में होम डिलीवरी करने जा रहा है। जिसमें कुछ फोकल प्वाइंट्स को निश्चित किया जा रहा है। इसी तरह जिला के बागबानों के लिए कीटनाशक एवं पेस्टिसाइड के लिए भी होम डिलीवरी के लिए उद्यान विभाग की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि सोसल डिस्टेंसिंग बनी रहे।

डीसी किन्नौर ने लिया कड़ा संज्ञान         

किन्नौर में कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक प्राइवेट वाहनों के सड़कों पर दौड़ने पर डीसी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उपायुक्त में जिला के सभी एसडीएमओ से सूची मांगी है कि किस किस वाहन को पास जारी हुए हैं। किन्नौर के प्रवेश द्वार चोरा से भी अनावश्यक वाहनों के प्रवेश पर एसपी किन्नौर से चर्चा की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App