किन्नौर में धार्मिक उत्सव थमे

By: Mar 22nd, 2020 12:20 am

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डीसी किन्नौर ने आगामी 15 अप्रैल तक किन्नौर में सभी धार्मिक उत्सवों पर लगाई रोक

रिकांगपिओ –कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डीसी किन्नौर ने आगामी 15 अप्रैल तक किन्नौर में सभी धार्मिक उत्सवों सहित मास्क गैदरिंग पर रोक लगा दी है। आवश्यकता पड़ने पर धारा 144 भी लगाने के भी संकेत दिए है। पत्रकार वार्ता के दौरान डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि जिला के सभी पंचायत प्रधानों को भी एडवाइजरी जारी कर  कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता भरते के आदेश दिए है। यदि किसी को भी यह लगता है कि उन के अपने क्षेत्र के किसी व्यक्ति को  कोरोना संदिग्ध लगता है तो उसे आइसोलेट करने के लिए प्रेरित करे और कोरोना वायरस के हेल्पलाइन पर सूचित करें। उपायुक्त ने सभी लोगों से भी अपील की है कि आगामी  दो सप्ताह काफी ज्यादा क्रिटिकल है इस लिए अधिक से अधिक सावधानी भरते। उपायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की है कि लोग अनावश्यक कार्यालयों में न जाए। इस दौरान सरकारी कार्यालयों से न तो किसी प्रकार के प्रमाण पत्र जारी होंगे न ही लाइसेंस रिन्यू होंगे। विजली व पानी आदि के बिलों की अदायगी भी स्थगित कर दी गई है।  उन्होंने कहा कि अस्पतालों से भी इस बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है इस लिए छोटी छोटी बीमारियों को लेकर अस्पतालों में जाने से बच बचे। एमरजेंसी की सिथति में ही अस्पताल जाए। यदि किसी को छोटी छोटी बीमारियों के लिए ऐसिस्टेंस की आवश्यकता पड़ती है तो आशा वर्कर उन्हें घर पर ही सुविधा उपलब्ध करवाएगी। प्रशासन स्पेशल वाहनों के माध्यम से भी  किन्नौर के तीनों ब्लॉकों में जनता कर्फ्यू व कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App