किन्नौर में मोमो की प्लेट 100 रुपए में, प्रशासन सख्त

जिला में 400 रुपए किलो पहुंचे मीट के रेट

रिकांगपिओ-किन्नौर जिला में खाद्यान वस्तुओं की कीमतों में भारी इजाफा होने के मामले पर डीसी किन्नौर ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। बता दें कि इन दिनों रिकांगपिओ सहित जिला के कई क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं के दामों में बारी बढ़ोतरी देखी जा रही है।  मास की दुकानों में बिकने वाले एक किली मीट बकरा के दाम 440 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। इसी तरह आम होटल व ढाबों में बिकने वाला एक प्लेट मोमो 100 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से परोसा जा रहा है। इसी तरह चोमिन सहित आम दाल चावल वाले खाने के रेट में भी बारी इजाफा देखा जा रहा है। भाजपा शासन में खाद्य वस्तुओं पर सरकार व प्रशासन का कोई नियंत्रण न होने पर अब सरकार व प्रशासन को कोसने का सिलसिला शुरू हो गया है। उपभोक्ता नारायण सिंह, रमेश नेगी, नवीन नेगी, सुमन नेगी, विनोद कुमार, तेजस्वी प्रकाश, अनिल कुमार, राधा कृष्ण नेगी सहित कई लोगों ने मांग है कि खाद्य वस्तुओं पर सरकार व प्रशासन का सीधा नियंत्रण होना चाहिए अन्यथा छोटे-छोटे यूनियनों का गठन कर वस्तुओं के मनमाफिक दाम निर्धारित किए जा रहे है। डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में भी आया है। ऐसे दुकानों व होटलों कि उचित जांच की जाएगी यदि किसी ने मनमाने ढंग से दामों में इजाफा किया है तो इन के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।