किसानों को कीटनाशक-बीज की होम डिलीवरी

जालंधर। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर राज्य में लगे कर्फ़यू दौरान जिला प्रशासन ने किसानों की मांग अनुसार आज कीटनाशक और मक्का का बीज उनके घरों पर पहुंचाया। जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ सुरिन्दर सिंह ने बताया कि गांव रसूलपुर और रंधावा मसंदा के किसानों द्वारा पंजीकृत बिक्रेता नवयुग खाद स्टोर से टेली़फोन पर कीटनाशक और बीज की माँग की थी। इसके इलावा गाँव फतेह जलाल के किसान ने 160 किलोग्राम पनसीड के मूंग की दाल के बीज की भी मांग की गई है जो कि जल्दी ही पूरी की जाएगी। डॉ सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए चलाई जा रही मुहिम अधीन कृषि विभाग की ओर से जिले के समूह खण्डों में खाद, बीज और दवा विक्रेताओं को कर्फ्यू के पास जारी किए गए हैं।