किसी पर बरसी लाठियां, तो किसी को बनाया मुर्गा

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

कर्फ्यू में ढील मिलते ही बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले शरारती तत्त्वों पर पुलिस ने की कार्रवाई

मनाली – कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बीच शनिवार को तीन घंटे की आम जनता को ढील मिलते ही कुछ लोगों ने इस का नजायज फायदा उठाने का प्रयास किया और पुलिस की लाठियों का शिकार हुए। जिला में शनिवार को प्रशासन द्वारा जरुरी समान खरीदने के लिए लोगों को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक जहां कर्फ्यू में ढील दी गई थी, वहीं घाटी के कुछ स्थलों पर इस दौरान बेवजह कुछ युवाओं को घूमते हुए पुलिस ने पाया। बस फिर क्या था पुलिस जवानों ने भी इन युवाओं की जमकर सेवा की। जिला के कुछ स्थलों पर जहां बीना कारण सड़कों व बाजारों में आए युवाओं को पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं, वहीं कुछ को मुर्गा भी बनाया गया। आसापास के लोगों ने इन शरारती तत्त्वों का वीडियो बना जहां सोशल मीडिया पर वायरल भी किया, वहीं पुलिस ने इनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी की। प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में शनिवार को तीन घंटे की दी गई ढील के बाद शहर के बाजारों में जहां सुबह दस बजे ही लोग जरूरत का समान खरीदने पहुंचे थे, वहीं दुकानों के बाहर पुलिस जवान भी प्रशासन द्वारा तैनात किए गए थे। पुलिस जवानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस दौरान लोगों को बताया गया और सब्जियों की दुकानों के बाहर लोगों को उचित दूरी पर खड़ा करवाया गया। यहां बता दें कि शनिवार को भुंतर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। जिला में कर्फ्यू के चौथे दिन जहां पुलिस जवानों ने शहर के सभी स्थलों पर मोर्चा संभाला हुआ था,वहीं कुछ शरारती तत्त्व इस दौरान ऐसे देखेने को मिले जो प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में दी गई तीन घंटे की ढील का नजायज फायदा उठाते हुए देखे गए। भुंतर पुलिस के जवानों ने जहां विभिन्न स्थलों पर गश्त व नाकाबंदी के दौरान कुछ युवकों को इस दौरान बेवजह घूमते हुए पाया। पुलिस ने जब इन युवाओं से घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा तो ये युवा पुलिस को ही गुमराह करने का प्रयास करने लगे। बाजारों में घूमने की ठोस वजह न बता सकने के बाद पुलिस जवानों ने भी इनकी जमकर सेवा की और उन्हें लाठियों से रू-ब-रू करवाया। यही नहीं इस स्थल पर कुछ युवाओं को भी सड़क किनारे पुलिस जवानों द्वारा मुर्गा भी बनाया गया। लिहाजा पुलिस की इस कार्रवाई से जहां स्थानीय लोग खुश हैं, वहीं पुलिस ने तीन लोगों पर मामले भी दर्ज किए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई पुलिस जवानों की टीमें जहां लगातार जिला भर में गश्त कर रही है, वहीं कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह निकले लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है। शनिवार को बंदरोल, रायसन के समीप, व डोभी में भी शरारती तत्त्वों पर पुलिस जवानों ने जमकर लाठियां बरसाईं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि प्रशासन लोगों से लगातार यह अपील कर रहा है कि वह घरों में ही रहें और काफी जरूरी हो तभी घरों से बाहर आएं। प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक जरुरी समान की खरीद के लिए दी गई ढील का नजायज फायदा न उठाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कर्फ्यू में दी जा रही ढील का नजायज फायदा भी उठाने का प्रयास कर रहे हैं, लिहाजा ऐसे लोगों  पर पुलिस तुरंत कार्रवाई भी कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में दी जा रही दोजाना तीन घंटे की ढील में किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी गई है, सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के लोगों को वाहन चलाने की अनुमति प्रदान की गई है। बहरहाल कर्फ्यू के चौथे दिन तीन घंटे की दी गई ढील का नजायज फायदा उठाना कुछ लोगों को भारी पड़ा है।

तेज बुखार पर नेरचौक रैफर किया मरीज

कुल्लू। जिला कुल्लू में एक मरीजों को तेज बुखार, खांसी होने पर नेरचौक के लिए रैफर किया गया है।  जैसे ही उसे क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया गया तो उसे डाक्टरों ने चैक किया। उसे तेज बुखार और खांसी के साथ-साथ अन्य दिक्कतें भी पाई गईं। केस संदिग्ध होने के चलते डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App