कुलजीत रंधावा-स्वर्ण सिंह आप में शामिल

By: Mar 15th, 2020 12:02 am

कांग्रेस को झटका, दो दिग्गजों ने समर्थकों के साथ छोड़ा हाथ

चंडीगढ़-पटियाला लोक सभा हलके से संबंधित नामवर कांग्रेसी नेता कुलजीत सिंह रंधावा ने शाही खानदान को झटका देते अपने दर्जनों कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए। इसके इलावा लालड़ू इलाके के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट और कांग्रेसी नेता स्वर्ण सिंह लेहली ने भी अपने दर्जनों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का पल्ला पकड़ लिया है। इसी तरह खरड़ से सम्बन्धित नौजवान समाज सेवक और पशु प्रेमी एडवोकेट सृष्टि भी ष्आपष् में शामिल हो गई।  पार्टी के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने इन सभी कांग्रेसी नेताओं को रस्मी तौर पर पार्टी में शामिल करते स्नेहपूर्ण स्वागत किया। इस मौके पार्टी के सीनियर नेता हरचंद सिंह बरसट, गैरी बडि़ंग, सुखविन्दर सुखीए सन्दीप सिंगला, मनजीत सिंह सिद्धू, नरिन्दर सिंह शेरगिल और इकबाल सिंह भी मौजूद थे। इस मौके हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार के भ्रष्टाचारी और माफिया राज ने न केवल आम लोगों बल्कि कांग्रेसियों को भी बेहद नाराज किया है, जिस कारण हर रोज बड़ी स्तर पर कांग्रेसी नेता और समर्थक कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।  जबकि कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि डेराबस्सी-जीरकपुर समेत पूरा पंजाब ही रेतए ट्रांसपोर्ट और सीएलयू आदि माफिया के द्वारा दोनों हत्थों से लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह अरविन्द केजरीवाल के काम की राजनीति के आधारित विकास के माडल से प्रभावित हो कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। जसजीत सिंह रंधावा पूर्व जिला परिषद मैंबर पटियालाए पंजाब राज पंचायत परिषद के राज्य प्रधान आल इंडिया पंचायत परिषद ;दिल्लीद्ध के महा सचिव, कनवीनर चंडीगढ़ पंचायत परिषदए आल पंजाब ट्रक ओपरेटर यूनियन के उप प्रधान होने के साथ-साथ ट्रक यूनियन डेराबस्सी के प्रधान भी रह चुके हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App