कुल्लू की सराओं में रहेंगे प्रवासी मजदूर

मनाली – कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख पूरे देश में, जहां लॉकडाउन किया गया है, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में जिला में बाहरी राज्यों से मजदूरी करने पहुंचे लोगों को दो वक्त की रोजी-रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। लिहाजा कुल्लू-मनाली से मजदूरों ने अपने राज्यों के लिए पलायन शुरू कर दिया है। प्रवासी मजदूरों की इस दिक्कत को ध्यान में रख कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने यह ऐलान किया है कि किसी भी मजदूर को दो वक्त की रोजी-रोटी की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है अनके खाने-पीने के साथ-साथ रहने की व्यवस्था भी उनके द्वारा अब कुल्लू में की जा रही है। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत करते हुए कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है कि जिला में रह रहे प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंद परिवारों को अब उनके घरों पर ही राशन पहुंचाया जाएगा। यही नहीं इसके लिए कुछ समाजसेवी संस्थाओं की मदद ली जा रही है और कमेटियों को बना इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में, जितने भी सरकारी स्कूल व सरायं हैं उन्हें जल्द ही प्रवासी मजदूरों के लिए खोला जाएगा और उनके रहने व खानी पीने की व्यवस्था भी वहां की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी उन्होंने बात की है और मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उपायुक्त कुल्लू को आदेश कर दिए हैं। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि रविवार को उनके ट्रस्ट व एक समाजिक संस्था के सदस्यों ने जरुरतमंद परिवारों व मजदूरों को उनके घरों पर पहुंच राशन वितरित किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रख सरकार ने, जहां कर्फ्यू लगा रखा है, वहीं लोगों को इस बीच जरूरी सामान की खरीददारी करने के लिए कर्फ्यू के बीच तीन घंटे की छूट सुबह दस से दोपहर एक बजे तक दी गई है। लिहाजा कर्फ्यू में छूट मिलते ही, जहां लोग घरों से बाहर निकल जरूरी सामान की खरीददारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं, वहीं अब प्रशासन ने लोगों को खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी की सुविधा भी कुल्लू शहर में उपलब्ध करवा दी है। रविवार को भी कुल्लू-मनाली से बाहरी राज्यों के मजदूरों को पैदल ही जिला से बाहर जाते देखा गया। कर्फ्यू के दौरान प्रवासी मजदूरों को आ रही दिक्कतों को ध्यान में रख अब कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने इनसे रहने व खाने-पीने की व्यवस्था पर काम शुरू कर दिया है।