कुल्लू में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल

By: Mar 28th, 2020 12:20 am

कुल्लू – परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने लोगों से पुनः अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिग का हर समय ख्याल रखें। विशेषकर जब सब्जी, दूध या फिर किरयाना की खरीद के लिए जाते हों। सोशल डिस्टेंसिग मुख्य एहतिहाती उपायों में से है और इसे कतई नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। हमें अपने घरों में भी से अपनाने में परहेज नहीं करना चाहिए। मंत्री ने जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय निकायों के उन तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया है जो दिन-रात कोरोना को रोकने के प्रयासों में लगे हैं और आम जनमानस को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इन अधिकारियों व कर्मचारियों की चिंता करनी चाहिए जो अपनी जान को जोखिम में डालकर जन सुविधाओं को जुटाने में लगे हैं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App