केंद्र से आर्थिक पैकेज मांगे चंडीगढ़ प्रशासन

By: Mar 23rd, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – कांग्रेस ने केंद्र शासित चंडीगढ़ में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र से आर्थिक पैकेज मांगने और लॉकडाऊन के दौरान गरीबों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों आदि का खयाल रखने की मांग रविवार को की। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस के यहां पांच मामले हो चुके हैं और चंडीगढ़ प्रशासन ने लॉकडाऊन की घोषणा की है, उसे केंद्र से आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए, ताकि गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, असंगठित श्रमिक और बीपीएल परिवारों को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने छोटे व मंझोले व्यवसाइयों व दुकान मालिकों को लॉकडाउन की अवधि के दौरान करों में छूट व आर्थिक मदद देने की मांग भी की, ताकि वह लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने कर्मचारियों को मजदूरी का भुगतान कर सके। उन्होंने इसके साथ सबसिडी वाले राशन लाभार्थियों और उनके परिवारों को नकदी के बजाय मुफ्त मासिक राशन मुहैया कराने की मांग की, ताकि उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जाने की आवश्यकता कम से कम हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App