केएमवी में नया वर्टिकल गार्डन

जालंधर – भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडिया टुडे 2019 की रैंकिंग अनुसार) जालंधर के बोटैनिकल गार्डन के एक हिस्से में नया वर्टिकल गार्डन स्थापित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक ऋतु में पूरे गार्डन को खूबसूरती प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए इस नए वर्टिकल गार्डन को दो भागों में बांटा गया है। एक भाग में वह सब पौधों को लगाया गया है, जिन्हें पानी की कम जरूरत होती है तथा दूसरे भाग में मौसमी फूलदार पौधों तथा सजावटी पौधों को रखा गया है। उल्लेखनीय है कि केएमवी द्वारा स्थापित किया गया यह नया वर्टिकल गार्डन छात्राओं को किसी भी पौधे के विकास तथा मौसम चक्र के इस पर पड़ते हुए प्रभावों के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए कारगर माध्यम साबित होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केएमवी में छात्राओं को उनके विषय की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करने के लिए सदा नए कदम उठाए जाते हैं तथा वर्टिकल गार्डन के उपयोग द्वारा यकीनन ही छात्राएं अपने व्यवहारिक ज्ञान में बढ़ोतरी कर सकेंगी।