कोरोना: इटली में फंसी सिंगर की आपबीती, रोजाना एंबुलेंस की आवाजें सुनती हूं

By: Mar 25th, 2020 7:54 pm

कोरोना: इटली में फंसी सिंगर की आपबीती, रोजाना एंबुलेंस की आवाजें सुनती हूंदुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. इटली में अबतक कोरोना से 6,800  से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सिंगर श्वेता पंडित भी इटली में फंसी हुई हैं. श्वेता पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. श्वेता ने बताया, ‘पिछले कुछ हफ्तों में आपने सुना होगा कि किस तरह कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा दिया है. इतना कि भारत में 21 दिन का लॉकडाउन हो गया है और मुझे बेहद खुशी है.’ श्वेता पंडित ने कहा, ‘मेरी आंखों देखी है कि कोरोना वायरस ने जहां सबसे ज्यादा लोगों की जान ली है. मैं आज उसी देश इटली में हूं. मैं खुद एक महीने से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हूं. जब हमें पता चला कि एक ऐसी बीमारी यहां फैल चुकी है… जिसका हमें पता भी नहीं है, सब कब हुआ और किससे मिलने से हुआ… कुछ नहीं पता था.’ श्वेता ने आगे बताया- ये एक साधारण-सा सर्दी-जुकाम है. जब व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है वहां से हॉस्पिटल जाता है तो पता चलता है कि उसे ऑक्सीजन की जरूरत है और इतने में उसकी मौत हो जाती है. कोई मजाक की बात नहीं है. ये बहुत ही दुख के साथ मैं कह रही हूं कि इटली में कई लोगों की जान जा चुकी है. एक्ट्रेस ने इटली के उस खौफनाक मंजर को भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसे वह रोजाना देख रही हैं. श्वेता ने कहा, ‘मैं जब सुबह उठती हूं तो मुझे सिर्फ एंबुलेंस की आवाज आती है. ये धीरे-धीरे दुनिया को पकड़ रहा है. भारत बहुत-बहुत लकी है कि ये बाद में वहां तक पहुंचा है.’ श्वेता पंडित ने फैन्स को बताया, ‘इटली में ये ज्यादा कैसे फैला? ये इटली को भी नहीं पता. जब तक हमें इस बीमारी के बारे में पता चला तब तक ये लाखों लोगों तक पहुंच चुका था. मैं नहीं चाहती कि ऐसा भारत में हो.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App