कोरोना इफेक्‍ट: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स में ऐतिहासिक गिरावट, 3100 अंक लुढ़का

कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों की हालत बुरी है. सप्‍ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ हुई. गिरावट का ये सिलसिला बढ़ता जा रहा है. दोपहर बाद सेंसेक्स और निफ्टी की गिरावट अपने ऐतिहासिक स्‍तर पर पहुंच गई.- दोपहर 2.40 बजे सेंसेक्‍स 3100 अंक से अधिक गिरा तो वहीं निफ्टी 950 अंक तक लुढ़क गया. सेंसेक्‍स का स्‍तर 32 हजार 600 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी 9 हजार 500 अंक के स्‍तर पर था. बता दें कि यह शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. किसी एक दिन में शेयर बाजार ने इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी थी. इस एक दिन में निवेशकों को 9 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. नुकसान का ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. कारोबार के अंत में स्थिति साफ हो पाएगी.