कोरोना का कहर:  सभी क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट टले

By: Mar 27th, 2020 12:07 am

दुबई –अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 जून तक होने वाले अपने सभी क्वालिफाई टूर्नामेंट को गुरुवार को स्थगित करने की घोषणा की। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट सहित समूचा खेल जगत काफी प्रभावित हुआ है। दुनियाभर में कई खेलों को या तो स्थगित कर दिया गया या रद्द किया गया है। खेलों के सबसे बड़े आयोजन टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने बयान जारी कर कहा, दुनियाभर में कोरोना के खतरे और सरकारों द्वारा प्रतिबंधों को देखते हुए हम अपने सभी क्वालिफाई टूर्नामेंट को जून के आखिरी सप्ताह तक स्थगित करने का फैसला लेते हैं। हमने यह फैसला खिलाडि़यों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया है। हमें इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभानी है और अधिकारियों के दिशा-निर्देश का पालन करना है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई के बीच होने हैं। आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी टअूर भी अप्रैल में नहीं होगा। आईसीसी ने कहा कि पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट को लेकर लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App