कोरोना का खौफ… एक मीटर दूर से मिल रहा राशन

घुमारवीं – कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील के तहत दुकानों में खरीददारी के लिए निशान लगाए गए हैं, ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके। जानकारी के अनुसार उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सस्ते राशन की दुकानों, किराना, दवाई की दुकानों व सब्जी विक्रेताओं, जिनको प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील दी गई है। दुकानों में उचित दूरी बनाए रखने के मद्देनजर निशान लगाए तथा जनता से उनका पालन करने का आग्रह किया। जानकारी के अनुसार मंडल घुमारवीं प्रशासन की तरफ से उच्चस्तरीय व्यक्तियों की टीम ने घुमारवीं मंडल की विभिन्न पंचायतों में आने वाले सस्ते राशन के डिपुओं दि सहकारी सभा सीमित भेड़ाघाट, संडियार, छत, कोटलु ब्राह्मणा, कपाहड़ा, करलोटी, कसारू, पपलाह व बाड़ी सहित अन्य में एक एक मीटर की दूरी के निशान लगाए तथा लोगों को उन निशानों का पालन करने की हिदायत भी दी। एसडीएम घुमारवीं शशिपाल ने बताया कि तहसील घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले तमाम सहकारी सभा की उचित मूल्य की दुकानों, सब्जी विक्रेताओं, दवाई की दुकानों में एक एक मीटर की दूरी के निशान लगाए गए हैं तथा तमाम जनता को इन निशानों का पालन करने को कहा गया है। पालन न करने की दशा में उनके उपर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।