कोरोना का खौफ… लाहुल-स्पीति सील

By: Mar 13th, 2020 12:20 am

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की सीमाओं को प्रशासन ने सील कर दिया है। कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूद पांच पुलिस चेक पोस्टों पर जहां विशेष स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पुलिस जवानों के साथ तैनात करने का निर्णय लिया है। इन चेक पोस्टों पर स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद ही लोगों को लाहुल-स्पीति में एंट्री मिलेगी। एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्मानी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति प्रशासन के साथ हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति की सभी सीमाओं को जहां सील किया गया है, वही यहां मौजूद पुलिस चेक पोस्ट में पुलिस जवानों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिला की पांच पुलिस चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है, वहीं जिला में अब प्रवेश करने से पहले सभी की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि घाटी में देश-विदेश से घूमने आने वाले सैलानियों की सेहत की जांच जहां इन चेकपोस्ट पर ही कर ली जाएगी, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही लोगों को घाटी में जाने दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्पीति प्रशासन ने जहां हाल ही में यह निर्णय लिया था कि स्पीति घाटी में घूमने आने वाले सैलानियों को जहां स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ लाना होगा, वहीं अब लाहुल में भी पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी चेक पोस्टों पर कुछ बदलाव करते हुए हर आने व जाने वाले व्यक्ति की सेहत की जांच करने की व्यवस्था कर डाली है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि विश्व में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। एसपी लाहुल-स्पीति  राजेश धर्मानी का कहना है कि आगामी समय में जहां जिला में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ने वाली है, वही रोहतांग दर्रे के बाहर होने के बाद ही देश-विदेश के सैलानी भारी संख्या में लाहुल का रुख करते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूद पुलिस की पांच चेक पोस्ट मैं स्वास्थ्य कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जहां जागरूक किया जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की है। बरहाल लाहुल-स्पीति की सीमाओं को जहां पुलिस प्रशासन ने सील कर डाला है, वहीं लोगों की सेहत की जांच की व्यवस्था भी यहां मौजूद पुलिस चेक पोस्ट पर प्रशासन ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App