कोरोना की कैंची: स्पाइसजेट 10 से 30 फीसदी तक काटेगी कर्मचारियों की सैलरी

By: Mar 31st, 2020 7:23 pm
  • कोरोना की वजह से ठप पड़ी ट्रैवल-टूरिज्म इंडस्ट्री
  • भारत में भी एयर ट्रैवल पर पूरी तरह से रोक लगी है
  • यह रोक एविएशन कंपनियों के लिए बर्बादी का सबब

कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेगी स्पाइसजेटकोरोना का प्रकोप एविएशन कंपनियों पर कहर बनकर टूट पड़ा है. एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 10 से 30 फीसदी तक कटौती करने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से भारत सहित दुनिया के करीब एक—तिहाई देशों में लॉकडाउन के हालात है. ऐसे में यह ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए कहर बनकर टूटा है. भारत में भी हवाई यात्रा पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसकी वजह से एविएशन कंपनियों की हालत खराब है. उनके शेयर टूट रहे हैं. सोमवार को स्पाइसजेट के शेयर 5 फीसदी टूट गए. हालांकि, मंगलवार को इसमें कुछ मुनाफावसूली देखी गई.

चेयरमैन का भी वेतन कटेगा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, स्पाइसजेट ने कहा है कि वह सभी कर्मचारियों के वेतन में 10-30 फीसदी तक कटौती करेगी, जबकि कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह को मिलने वाली धनराशि में सबसे अधिक 30 प्रतिशत कटौती होगी. एयरलाइन ने मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में यह बात कही. ई-मेल में कहा गया है, ‘स्पाइसजेट प्रबंधन ने मार्च में सभी कर्मचारियों के वेतन में 10-30 प्रतिशत के बीच कटौती करने का फैसला किया है. हमारे अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अजय सिंह) ने 30 प्रतिशत की उच्चतम कटौती का विकल्प चुना है.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App