कोरोना के दो संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

सोलन – क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजे गए दो सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। ये दो सैंपल रविवार सुबह भेजे गए थे और शाम साढ़े चार बजे इनकी रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट के आने पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है। बता दे कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से रविवार तक 11 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके है। इन जांच के लिए भेजे गए नमूने नेगेटिव आए है। बीते शनिवार को दो संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती किया गया था जिनकी सैंपल रिपोर्ट में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले है। गौरतलब हो कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और एमएमयू अस्पताल में शनिवार को दो संदिग्धों को भर्ती किया गया है। जबकि महाराष्ट्र से आए एक व्यक्ति को भी आइसोलेशन में रखा गया था। हालांकि इन तीनों की विदेश से आने की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, लेकिन चिकित्सकों द्वारा एहतिहात के तौर पर इन्हें आइसोलेशन में भर्ती किया गया था और तीन में से सोलन अस्पताल व एमएमयू में भर्ती दोनों के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे जा गए थे। उधर, बद्दी में आइसोलेशन में रखे महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को बुखार होने पर अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ड्राइवर है। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों प्राथमिक जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App