कोरोना के मद्देनजर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में केवल छह बेंच

By: Mar 14th, 2020 12:38 pm
 

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय में सीमित सुनवाई के निर्णय के तहत सोमवार को आधी से भी कम बेंच बैठेगी।सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को केवल छह बेंच बनाई गई हैं। आम तौर पर सामान्य दिनों में कम से कम 14 बेंच काम करती हैं।शीर्ष अदालत की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, सोमवार की सुनवाई के लिए संशोधित कॉज लिस्ट आज शाम जारी की जाएगी, जबकि 17, 18 और 19 मार्च की सुनवाई के लिए बेंच और मामलों की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर शीर्ष अदालत ने केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई का निर्णय लिया है।सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार जनरल की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में इस बाबत जानकारी दी गई थी।अधिसूचना के अनुसार, शीर्ष अदालत में सोमवार से केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जानी है और उन मुकदमों से संबंधित वकीलों और पक्षकारों को ही अदालत में प्रवेश की अनुमति होगी।अधिसूचना में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के गत पांच मार्च की स्वास्थ्य संबंधी अधिसूचना के मद्देनजर चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श करके यह निर्णय लिया है।
अधिसूचना में वकीलों, पक्षकारों और मीडियाकर्मियों आदि से आग्रह किया गया है कि वह आवश्यकता पड़ने पर ही अदालत का रुख करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App