कोरोना के मरीज की झूठी अफवाह पर केस

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

चंबा – जिला में रविवार को फेसबुक पर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के मेडिकल कालेज अस्पताल में पहुंचने की झूठी अफवाह फैलाने को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई विभागीय व्हाटसऐप नंबर पर मिली शिकायत के आधार पर अमल में लाई है। रविवार दोपहर बाद किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज चंबा में कोरोना वायरस संदिग्ध को लाने की बात कही। इस पोस्ट में बाकायदा मेडिकल कालेज में ड्रेस अप मेडिकल टीम व मरीज का उपचार करने वाले डाक्टर का नाम भी लिखा गया था। इस पोस्ट के वायरल होते ही चंबा जिला में हडकंप मच गया। इसी बीच सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने पोस्ट शेयर करते हुए स्थिति स्पष्ट कि चंबा जिला में कोई भी कोरोना संदिग्ध नहीं है। जिस मरीज को मेडिकल कालेज अस्पताल में लाया गया उसे गले में मामूली इंफेक्शन है।  उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि सरकारी फोन के व्हाटसऐप पर फेसबुक व सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस महामारी के बारे में झूठी अफवाह फैलाने की शिकायत मिली थी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App