कोरोना…गद्दा उद्योग बना रहा सुरक्षा कवच

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

डाक्टर्स मरीज के उपचार में प्रयोग करते हैं पर्सनल प्रोटेक्शन ट्रीटमेंट किट

गगरेट  – कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के उपचार में लगे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन ट्रीटमेंट किट महत्त्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। ऐसे में गगरेट के एक गद्दा निर्माता उद्योग ने बिना किसी प्रशिक्षण व बिना किसी तजुर्बे के ही ऐसी सटीक पर्सनल प्रोटेक्शन ट्रीटमेंट किट तैयार कर डाली है, जो मेडिकल स्टाफ को भी खूब भा रही है। यही नहीं, बल्कि केदार नाथ एंड सन्स गद्दा उद्योग द्वारा अपने यहां तैयार करके पांच हजार मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।   उपमंडल औद्योगिक संघ अंब-गगरेट के माध्यम से इन्हें पर्सनल प्रोटेक्शन ट्रीटमेंट किट तैयार करने का ऑफर मिला तो इन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के इसे स्वीकार कर लिया। केदार नाथ एंड सन्स के दीपक शर्मा बताते हैं कि इन्हें ऐसी किट तैयार करने का कोई भी अनुभव नहीं था। लेकिन मेडिकल स्टॉफ को बिना किट  के आ रही दिक्कत को देखते हुए उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए सेंपल के आधार पर पहले दो किट तैयार की, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंजूर कर लिया गया। अब यहां ऐसी पांच सौ किट तैयार की जा रही हैं। उपमंडल औद्योगिक संघ अंब गगरेट के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा का कहना है कि पर्सनल प्रोटेक्शन किट संघ व प्रशासन के संयुक्त सहयोग से तैयार करवाई जा रही है, ताकि महामारी फैलने की स्थिति में जिला ऊना में ऐसी किट की कमी उपचार में बाधा न बने।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App