कोरोना… घबराएं नहीं, संयम बरतें

By: Mar 25th, 2020 12:20 am

रामपुर में एक्टिव मोड में प्रशासन, एसडीएम ने की गाडि़यों  की चैकिंग

रामपुर बुशहर-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रामपुर प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि वह घबराए नहीं। बल्कि   संयम बरते। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में खाद्य सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। कोई भी पंचायत अगर खाद्य सामग्री की कोई भी वस्तु को ले जाना चाहता है तो वह रामपुर आ सकता है। बशर्तें वह इसी काम से आया हो। वहीं सभी सब्जी विक्रेताओं को ये हिदायत दी जाती है कि वे अपनी दुकान में रेट लिस्ट लगाएं। जो भी ओवर रेट लेता पाया गया उस पर सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार से क्षेत्र में कर्फ्यू है तो लोग इस बात को खुद समझें। यह व्यवस्था लोगों की जान सुरक्षित करने के लिए ही लागू की गई है। उन्होंने कहा कि जरूरी चीजों के सामान के वाहन आते रहेंगे। एसडीएम ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने स्तर पर सब्जियों और अन्य खाद्य सामग्रियों का ट्रक मगवाएंगे। ताकि रामपुर में लोगों को कोई दिक्कत न हो। वहीं उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्र से आ रहे वाहनों को रामपुर की सीमाओं पर रोका जा रहा है। एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कोई भी व्यक्ति अगर दिक्कत में है तो वह प्रशासन द्वारा जाए नंबर पर संपर्क कर सकता है।

जो बाहर से आए हैं प्रशासन को दें जानकारी

रामपुर प्रशासन ने आम लोगों से आग्रह किया है कि जो भी व्यक्ति या परिवार का सदस्य बाहरी राज्यों से आया है वह अपनी जानकारी प्रशासन के साथ साझा करें। ताकि उन्हें सही ढंग से देखा जाए। ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में वो आगे चल कर कोरोना वायरस का संक्रमित हो और अन्य लोग भी दिक्कत में आ जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App