कोरोना ने तड़पाए अमरीका-इटली

By: Mar 31st, 2020 12:06 am

34512

मौतें दुनिया भर में

723962

लोगों को कोरोना

140886

अमरीकी संक्रमित

10779

की जान गई इटली मे

151901

मरीज अब तक ठीक

स्पेन के हालात

अमरीका

नई दिल्ली – विश्व के अधिकांश देशों में महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 34512 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 723962 लोग इससे संक्रमित हैं। विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश अमरीका में यह बीमारी भयंकर रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 2467 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि सबसे अधिक 140886 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जहां मृतकों का आंकड़ा 10779 पहुंच गया है, जबकि 97689 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81470 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3304 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन से सामने आई है। स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7340 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85195 हो गई है। इसके अलावा फ्रांस और ईरान में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फ्रांस में अब तक 40174 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 2606 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2757 हो चुकी है, जबकि 41495 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन भी है, जहां अब तक 19522 लोग संक्रमित हुए हैं और 1228 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नीदरलैंड में 771, बेल्जियम में 513 और स्विट््जरलैंड में 257 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 158 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9661 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

लगातार दो दिन में 50 हजार से ज्यादा केस

न्यूयार्क – छह महाद्वीपों के 199 देशों में अब तक कोरोना वायरस के केस आए हैं। इनमें से 125 देशों में कोरोना से मौतों को सिलसिला शुरू हो गया है। दुनिया में कोरोना के 509773 यानी 95 प्रतिशत केस कम गंभीर कैटेगरी में हैं। 26681 यानी पांच प्रतिशत केस सीरियस हैं। एशिया महाद्वीप में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा केस आए हैं। यह अकेले अमरीका से सिर्फ 10 हजार ज्यादा हैं। अमरीका में अब तक 1.42 लाख केस आए हैं। चीन में दुनिया के 11.27 प्रतिशत केस हैं। बाकी दुनिया में 88.73 प्रतिशत केस आए हैं। पिछले 10 दिन से दुनिया में रोजाना कोरोना के 27 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा 68 हजार नए केस 28 मार्च को आए थे। रविवार को 59 हजार नए केस आए। यूरोप कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाद्वीप है। यहां अब तक 3.63 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के केस आ चुके हैं। यह दुनिया के कुल मामलों का 50 प्रतिशत है। 22259 मौतें हुई हैं। यूरोप के सभी 56 देशों में कोरोना वायरस के केस आए हैं। दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में सात यूरोप के ही हैं।

…तो 22 लाख लोगों की चली जाएगी जान

वॉशिंगटन – अमरीका में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अगले दो हफ्ते में मौतों का आंकड़ा अपने चरम पर पहुंच जाएगा। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की तारीख भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। ट्रंप ने मंगलवार को कोरोना को लेकर सरकार की योजनाएं-रणनीति बता सकते हैं और कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि हालात बिगड़े तो अमरीका में 22 लाख लोगों की जान जा सकती है। ट्रंप के मुताबिक 12 अप्रैल को ईस्टर है।

करीबी को कोरोना, क्वारंटाइन में गए नेतन्याहू

कोरोना से बचने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके एक सहयोगी को क्वारंटाइन में रखा गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनके सहयोगियों में से एक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वह क्वारंटाइन में जाएंगे।

मशहूर कॉमेडियन शिमूरा की संक्रमण से मौत

कोरोना वायरस (कोविड 19) की चपेट में आए जापान के मशहूर फिल्मी कॉमेडियन केन शिमूरा की मौत हो गई। जापानी मीडिया ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सत्तर वर्षीय शिमूरा को 20 मार्च को बुखार और निमोनिया की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तीन दिन बाद उनकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

चीन नहीं सुधरा, जीत के जश्न में बिके चमगादड़

पेइचिंग – कोरोना वायरस के कहर से दुनिया जूझ रही है, लेकिन चीन में इस महामारी पर जीत का जश्न खरगोश और बत्तख का मांस खाकर मनाया गया। यही नहीं एक बार फिर से चीन में चमगादड़ों की बिक्री धड़ल्ले से शुरू हो गई है। यह वही चीन है, जिसके वुहान शहर से कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल गया। माना जाता है कि पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्ते कोरोना वायरस इनसान के शरीर में प्रवेश कर गया। एक एजेंसी के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस पर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान कुत्ते, बिल्ली, खरगोश और बत्तख के खून से घरों की छतें लाल हो गईं।

भारत के पड़ोसी देशों का हाल

पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का कहर बरपा है। वहां अब तक 1625 लोगों के संक्रमित  होने की पुष्टि हुई, जबकि इससे संक्रमित 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में अभी तक 48 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है जबकि इससे संक्रमित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। श्रीलंका में 117 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। नेपाल में अभी तक केवल इससे संक्रमित पांच मरीजों के बारे में पता चला है जिनमें से एक को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है, जबकि फगानिस्तान में 110 संक्रमितों का पता चला है।

इन देशों की हालत भी ठीक नहीं

विश्व के कई अन्य देशों में भी कोरोना के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। इंडोनेशिया में 122, पुर्तगाल में 119, ब्राजील में 114 और स्वीडन में 110, तुर्की में 108, ऑस्ट्रिया में 86, फिलीपींस में 78, कनाडा में 64, डेनमार्क में 52, के अलावा अन्य देशों में जापान में 55, इक्वाडोर में 48, इराक में 42, रोमानिया में 37, मिस्र में 36, आयरलैंड में 36, मलेशिया में 35, यूनान में 32,अलजेरिया में 29 और डोमेनिकन रिपब्लिक में 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूएन ने दिए एक करोड़ 50 लाख डालर

घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए एक करोड़ 50 लाख अमरीकी डालर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App