कोरोना प्रभावितों की मदद को सीधे खाते में करें दान

By: Mar 29th, 2020 12:22 am

शिमला-प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए नया बैंक खाता खोला है। लोग इस बैंक अकाउंट में दान कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य संबंधित कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने तथा आवश्यक खाद्य सामग्री व दवाइयों की सुचारू आपूर्ति के लिए एचपी कोविड-19 सोलिडरिटी रिस्पांस फंड सृजित किया है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक की छोटा शिमला स्थित शाखा में एक नया बैंक  खाता संख्याः 50100340267282 आईएफएससी संख्याः एचडीएफसी 0004116 खोला है। कोरोना वायरस के प्रभावितों की सहायता के लिए जो भी व्यक्ति अंशदान करना चाहते हैं, वे इस खाते में उदारतापूर्वक दान कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App