कोरोना…मनमानी…टमाटर 100, प्याज 70 रुपए किलो

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

बिझड़ी –पूरे देश में फैले कोरोना संकट के दौरान कई लोग जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस मौके पर भी मुनाफा खोरी से बाज नहीं आ रहे।  उपमंडल  के बिझड़ी, धगोटा, महारल, सलोनी व अन्य बाजारों में सब्जियों के दाम मनमर्जी के चल रहे हैं। बिझड़ी व साथ लगते बाजारों में टमाटर 100 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है, जबकि थोक मंडी में इसका रेट 45 से 55 रुपए चल रहा है। 32 रुपए किलो मिलने वाला प्याज 50 से लेकर 70 रुपए तक बेचा जा रहा है। मैहरे व भोटा बाजार में टमाटर 40 से 60 रुपए तथा प्याज 40 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। लोग केवल 10 किलोमीटर के अंतराल पर कीमतों में इतने अंतर का कारण समझ नहीं पा रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि ढट्वाल के सब्जी विक्रेता बंगाणा के एक थोक विक्रेता से सब्जी लेते हैं। घर द्वार सब्जी मिल जाने के कारण उनको महंगे दामों पर सामान दिया जा रहा, जिसका खामियाजा आम लोग उठा रहे हैं। यही नहीं, इलाके की दुकानों में रेट लिस्ट भी अक्सर गायब रहती है। अगर दिख भी जाए, तो उसे पढ़ पाना मुश्किल होता है। लोगों  ने प्रशासन से मांग की है कि दुकानदारों को हर सामान पर अलग से मूल्य प्रदर्शित करने के आदेश दिए जाएं तथा दोगुने दामों पर सब्जियां देने वालों को सबक सिखाया जाए। बताते चलें कि सब्जी विक्रेता क्यू फार्म पर प्रदर्शित रेटों पर पांच प्रतिशत मार्जिन ले सकते हैं। मार्जिन सहित रेट को उन्हें अपनी दुकानों पर प्रदर्शित करना होता है, लेकिन यहां तो मार्जिन 50 से लेकर 100 प्रतिशत तक लिया जा रहा है। इस संदर्भ में एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस तरह की शिकायत पहले भी मिली है। जल्दी ही बाजारों के दौरा करके मनमानी कर लोगों को लूटने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App