कोरोना… रोजगार गया, भूख ने पैदल दौड़ाए घर

By: Mar 29th, 2020 12:22 am

सहारनपुर के पंद्रह मजदूरों ने पैदल ही कर लिया अपने घरों का रुख, घर में सेफ रहना ही मकसद

गगरेट – न भूख की चिंता और न ही थकान का शिकवा, मकसद एक ही है कि किसी तरह से अपनों के पास पहुंचना। ऐसी अवधारणा बनी है कि अपनों के पास पहुंच गए, तो शायद कोरोना वायरस जैसी महामारी से भी बच जाएं। लेकिन यहां रहे तो बेमौत ही मारे जाएंगे। इसी जद्दोजहद के बीच यूपी व बिहार से यहां रोजी-रोटी की तलाश में आए मजदूर परिवारों ने अब पैदल ही अपने घरों का रुख कर लिया है। घर पहुंचने में कितने दिन लगेंगे, घर पहुंचेंगे भी या नहीं, इसकी उन्हें चिंता नहीं है। बस, अब उन्हें अपनी मंजिल अपना घर और अपने ही दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को स्वां नदी की सहायक खड्डों के तटीकरण के कार्य में लगे करीब पंद्रह मजदूर पैदल ही अपने घर जाने के लिए सहारनपुर को निकल लिए। कोरोना वायरस के रूप में इस अज्ञात शत्रु ने ऐसी दहशत मचा दी है कि जिंदगी से छिड़ी इस लड़ाई में हर किसी को अपना घर ही इस शत्रु से बचने के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना नजर आ रहा है। हालांकि, बाहरी राज्यों से आए लोगों के लिए प्रशासन खाने व राशन की उचित व्यवस्था भी कर रहा है लेकिन दिल में घर कर गया, डर अब पैर उठने से नहीं रोक पा रहा है। जिले में ऐसे हजारों मजदूर परिवार हैं, जो यूपी और बिहार से यहां पेट पालने के लिए आए हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश लोग तो किस्मत पर भरोसा कर यहीं रुक गए हैं, लेकिन इनमें भी इस महामारी को लेकर ऐसा खौफ है कि धीरे-धीरे अब कुछ ने बिना किसी आवागमन के साधन के ही पैदल ही अपने घरों का रुख करना शुरू कर दिया है। चिंताजनक बात यह है कि ये लोग समूहों में ही वीरान सड़कों पर चल रहे हैं और अब देश में स्थिति भी ऐसी है कि इस महामारी के फैलने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में दूसरे राज्यों से आए लोगों में विश्वास जगाने की ज्यादा जरूरत है, ताकि ये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर न जाएं। अन्यथा यह लापरवाही भी कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा चक्र में छेद साबित हो सकती है। शनिवार को सहारनपुर के लिए पैदल ही अपने साथियों के साथ निकले मजदूर सलमान का कहना था संकट की इस घड़ी में उसे अपना घर ही सबसे सुरक्षित लग रहा है। इसलिए वह पैदल ही सहारनपुर जा रहा है। उधर, एसडीएम विनय मोदी का कहना है कि दूसरे राज्यों से आए लोग भी बिलकुल न घबराएं। प्रशासन सबके लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है। ऐसे समय में वे जहां ठहरे हैं, वहीं सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App