कोरोना वायरस को लेकर सरकार नहीं गंभीरः कुलदीप राठौर

By: Mar 5th, 2020 6:18 pm
File Photo

शिमला – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि राज्य में कोरोना के संभावित खतरे के प्रति सरकार की उदासीनता पर चिंताजनक है । श्री राठौर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश में कोरोना का गंभीर खतरा मंडरा रहा है तथा हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग का इस दिशा में कोई कारगर कदम न उठाना सरकार की निष्क्रियता को दर्शाता है। अस्पतालों में कोई भी प्रबंध नही है। संक्रमण रोग से प्रभावित लोगों के अस्पताल में आने से आम लोगों में डर और भय का माहौल पैदा हो रहा है। इसे देखते हुए अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मास्क तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि समय रहते सभी इतियाती कदम उठाए जाएं जिससे इस गंभीर समस्या से कारगर ढंग से निपटा जा सकें। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है। डॉक्टरों की कमी, पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी से शहर में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल भी बुरी तरह जूझ रहें हैं। अब तो हालात ऐसे बन गए हैं कि प्रदेश में बनने वाली दवाओं के अधिकतर सेम्पल फेल हो रहें है। प्रदेश में बनने वाली दवाओं की गुणवत्ता पर पूरी तरह प्रश्रचिन्ह लग गया है। इसी के साथ सरकार की विश्वसनीयता भी ढेर हो गई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की बहुत आवश्यकता है, जो जयराम सरकार नहीं कर पा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App