कोरोना वायरस: 5 लाख कर्मचारियों को बचाने के लिए रिलायंस ने की ये तैयारी, मुकेश अंबानी भी एक्टिव

कोरोना वायरस के कहर को लेकर कॉरपोरेट जगत में भी बेचैनी है और सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को काफी एहतियात बरतने का निर्देश दे रही हैं. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी भी समूह के करीब 5 लाख कर्मचारियों को इस वायरस से सुरक्षित रखने और कंपनी को नुकसान से बचाने के लिए मुस्तैद हो गए हैं.

हर तीन दिन पर बैठक ले रहे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी पिछले करीब एक महीने से इसके बारे में हर दो—तीन दिन में एक बैठक कर रहे हैं और पूरे हालात पर गहराई से नजर रखे हुए हैं. कंपनी ने अपने कुछ कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी शुरू की है.

रिलायंस के एक प्रवक्ता ने इंडिया टुडे समूह की वेबसाइट बिजनेस टुडे डॉट इन को बताया, ‘वह मुकेश अंबानी उन कर्मचारियों को लेकर चिंतित हैं जिनसे अक्सर बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ती है या जो जो विदेश में रहकर काम कर रहे हैं. समूह डॉक्टरों की एक टीम से परामर्श ले रहा है और इसके सभी दफ्तरों में स्वास्थ्य मानक तय किए जा रहे हैं. ग्रुप की डिजिटल टीम ने सचेत रहने वाले अभियान शुरू किए हैं.’